जॉन सीना (John Cena) का WWE करियर काफी ज्यादा यादगार रहा है। हर एक फैन सीना को इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में याद रखेगा। दरअसल, जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही उन्होंने शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर समेत कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स को पराजित किया।The @WWEUniverse was never the same after @JohnCena introduced us to THIS #WWETitle 1️⃣6️⃣ years ago today! pic.twitter.com/8wRj0m9SJI— WWE Network (@WWENetwork) April 14, 2021ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए सबको चौंका दियाजॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे ड्रीम मैच भी लड़े हैं जहां वो एजे स्टाइल्स, द रॉक, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ दिखाई दिए हैं। जॉन सीना का रेसलिंग करियर साल दर साल धीमा होते जा रहा है। वो अब हॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें जल्द ही अपना रिटायरमेंट मैच मिल सकता है।विंस मैकमैहन को जॉन सीना काफी पसंद है। ऐसे में सीना की रिटायर मेंट के लिए भविष्य में जरूर ही एक अच्छा विरोधी ढूंढेंगे। मौजूदा समय में कई सारे सुपरस्टार्स है जो जॉन सीना के लिए अंतिम विरोधी के रूप में काफी बेहतर विकल्प रह सकते हैं। इसलिए हम जॉन सीना के रिटायरमेंट मैच के लिए 5 अच्छी विरोधियों के बारे बात करेंगे।5- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायरDrew McIntyre appreciation tweet.#Scottishwarrior 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 ⚔️ 🔥 pic.twitter.com/Zd5Z9G8yYo— 𝕮 𝖂𝖗𝖊𝖘𝖙𝖑𝖎𝖓𝖌 𝕱𝖆𝖓 (@Cwrestlingfan) April 17, 2021हर एक फैन WWE में एक बार जरूर ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना को एक-दूसरे के खिलाफ देखना चाहेगा। अगर मैकइंटायर का हील टर्न होता है तो ये ड्रीम मुकाबला संभव है। ड्रू ने हाल ही में बताया था कि वो जल्द ही हील टर्न लेना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो जॉन सीना के लिए वो बेहतर विरोधी साबित हो सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पायामैकइंटायर और जॉन सीना मिलकर अच्छा मैच दे सकते हैं। साथ ही सीना के साथ मुकाबले से मैकइंटायर को फायदा होगा। इसके अलावा अगर ड्रू मैकइंटायर इस दिग्गज को रिटायर कर देते हैं तो ये जबरदस्त चीज़ रहेगी। जॉन को रिटायर करने के लिए वर्तमान में ड्रू जबरदस्त विकल्प के रूप में सामने आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।