#2 विलियम रीगल
Ad
जब डैनियल महज 19 साल के थे, तबसे रीगल उन्हें ट्रेनिंग या सलाह देते रहे हैं। हॉल ऑफ फेम में वो किसे इंडक्ट करना चाहेंगे वाले सवाल पर उनका जवाब था विलियम रीगल। रीगल ने कई रैसलर्स को गाइडेंस दी है जैसे कि केसिस ओहायो और सीएम पंक जैसे स्टार्स शामिल हैं और शायद यही वजह है कि वो अगले स्तर और नए रैसलर्स को ट्रेनिंग देने के लिए NXT में अपना योगदान दे रहे हैं। ब्रायन और रीगल के स्केच जेबीएल और कोल शो पर भी इस्तेमाल हुए हैं, और साथ ही उनके बीच नवम्बर 2010 में हुआ मैच ब्रायन के करियर पर बनी एक 2015 की DVD में सबसे अच्छा मैच करार किया गया है।
Edited by Staff Editor