#4 फिन बैलर
2016 के समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस का सामना किया था WWE का सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए। हालांकि बैलर रोलिंस को हराकर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे लेकिन उसी मैच के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें 6 महीनों तक बाहर रहना पड़ा।
इस चोट के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। चोट के बाद वापसी करने के बाद सभी को लग रहा था कि उन्हें अपना रिमैच मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिन बैलर एक ऐसे इंसान हैं जिनके करिश्मा को नकारा नहीं जा सकता है और वह 2018 में एक चैंपियनशिप रन के हकदार हैं।
अब जबकि बैलर क्लब फिर से एकजुट हो चुका है, बैलर अपने दोस्तों की मदद से चैंपियनशिप जीत सकते हैं। फिन की इन-रिंग क्वालिटी बेहतरीन है और बैलर क्लब के उनका साथ होना यह इशारा करती है कि डीमन किंग जल्द ही चैंपियन बनने वाले हैं।