टॉय डिलिंगर कुछ इस तरह के आदमी हैं जिनकी आप सहायता तो नही कर सकते लेकिन उनके पीछे हो सकते हैं। कंपनी के साथ लगभग एक दशक जिसमें ज्यादा समय डेवलेपमेंटल सिस्टम में बिताने के बाद टॉय अपने स्किल को अगले लेवल पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 2017 रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज इंट्री लेकर डिलिंगर ने मेन रोस्टर पर इलेक्ट्रिक शुरूआत की थी। टॉय के लिए 2017 उतार चढ़ाव भरा रहा लेकिन उन्होंने इसका अंत शानदार तरीके से किया और वो WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब आ गए थे।
Edited by Staff Editor