इस थीम को आगे बढ़ाते हुए हमारे पास एक और पूर्व NXT सुपरस्टार है जो येलो ब्रांड के साथ टॉप पर था लेकिन मेन रोस्टर पर आने के बाद वो बिल्कुल गायब ही हो गया। शायद फैंस भी भूल चुके हैं कि NXT में ब्रीजर ने कितना बेहतरीन काम किया था। येलो स्क्वॉड के साथ अपने समय के अंत में ब्रीज मेन इवेंट पर थे NXT टेपिंग्स पर शो में चार चांद लगा रहे थे तथा साथ ही पे-पर-व्यू पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेखक- जे. कारपेंटर, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor