ये सुपरस्टार्स लैसनर को रैसलमेनिया में कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
Advertisement
WWE के अंदर सबसे खराब रहस्य ये छुपा हुआ है कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे। दरअसल जबसे रैसलमेनिया 33 में रेंस ने द अंडरटेकर को और लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराया है, तभी से उम्मीद है कि इस बार "द बिग डॉग" अपने करियर में पहली बार "द बीस्ट" को हरा सकते हैं।
जब से लैसनर 2018 में WWE से बाहर गए हैं, तभी से लग रहा है कि वो रैसलमेनिया की ग्रैंड स्टेज पर हार सकते हैं, लेकिन क्या लैसनर के दबदबे का अंत करने के लिए रोमन रेंस सही रैसलर हैं?
फिन बैलर
फिन बैलर ने अपनी इंजरी ठीक होने के बाद अप्रैल 2017 में वापसी की थी, जिसके बाद भी उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कोई मैच नहीं मिला। वहीं उन्हें 2016 के समरस्लैम का टाइटल भी अपनी इंजरी की वजह से गंवाना पड़ा था, जो उन्होंने कभी खोया ही नहीं था।
इस बार के रॉयल रंबल 2018 में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि द आयरिश मैन टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे, लेकिन विंस मैकमैहन को लग रहा था कि वो द बीस्ट के खिलाफ लड़ने योग्य नहीं हुए हैं।
लैसनर के पास वो काबिलियत है कि कैसे फैंस को अपनी ओर आकर्षित करवाना है। पॉल हैमन की मदद से उनकी सारी दुश्मनी सच्चाई में बदल जाती है। वहीं उनकी हर स्टोरीलाइन में वो कभी भी मेगाफेस या फिर मेगाहील का रूप ले लेते हैं। हालांकि इस बार लग रहा है कि बेबीफेस फिन बैलर का रैसलमेनिया में टाइटल के लिए हील लैसनर से सामना हो सकता है।