समोआ जो
दरअसल समोआ जो ने मेन रोस्टर में शामिल होने के बाद ही 2017 में शो छोड़ दिया था, जिसके बाद न्यू ऑर्लींस में होने वाले इवेंट में भी उनका जीतना संभव नहीं है, क्योंकि जनवरी में रायनो के साथ हुए मैच में उन्हें फूट में इंजरी आ गई थी। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का पिछली समर में मैच हुआ था, जिसमें जो ने लैसनर को टक्कर का मुकाबला दिया था और उस 6 मिनट के मैच में अपने प्रतिद्वंदी को प्रभावित भी किया था। "द समोआ सबमिशन मशीन" के मेन-रोस्टर में काफी अच्छें पल नहीं बीते, जिनको वन-ऑन-वन मैच में कभी भी लैसनर के साथ सामना करने को नहीं मिला। अगर इन सब चीज़ो का सही समय है तो वो है रैसलमेनिया 34।
Edited by Staff Editor