एजे स्टाइल्स
WWE के इतिहास में एजे स्टाइल्स VS ब्रॉक लैसनर का सर्वाइवर सीरीज 2017 का मैच सबसे बेहतरीन मैच में से एक था और हर किसी को रैसलिंग में ये मैच जरूर देखना चाहिए। दरअसल अगर इन दोनों का दोबारा मुकाबला हुआ, तो जीत जाहिर सी बात है "द फिनोमिनल वन" की ही होनी है। वहीं 40 की उम्र होने के बावजूद भी, स्टाइल्स WWE का फ्यूचर रहेंगे, जिसके चलते वो 2,3 साल भी शो करते रहेंगे।
Edited by Staff Editor