ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए 3 बार मुकाबला हो चुका है, लेकिन वो तीनों ही अवसरों में टाइटल हासिल नहीं कर पाए। समरस्लैम और रॉयल रंबल में, "द मॉन्स्टर अमंग मैन" इनमें से किसी भी मल्टी-मैन मैच में फिनिश नहीं कर पाए। वहीं 2017 के नो मर्सी मैच में भी वो लैसनर द्वारा सिंगल्स मैच में हार गए थे। दरअसल अगर रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और लैसनर का सामना नहीं हुआ, तो हर किसी को उम्मीद है कि स्ट्रोमैन इस बार द बीस्ट को हराकर ये मौका जरूर हासिल करेंगे। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor