5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं

पिछले 408 दिनों से WWE चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर के पास है। वे अब तेजी से मॉडर्न डे चैंपियनशिप के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं। यह रिकॉर्ड सीएम पंक के नाम है। उन्होंने चैंपियनशिप 434 दिन- नवंबर 2011 से जनवरी 2013 तक अपने पास रखी थी। WWE यूनिवर्स के कई लोगों को लैसनर का चैंपियन बने रहने का इतना लंबा दौर अच्छा नहीं लगता और इसकी सबसे बड़ी वजह लैसनर का पार्ट-टाइम रैसलर होना है। 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में रोमन रेन्स के खिलाफ उन्होंने अपने खिताब को डिफेंड किया था। हालांकि रीप्ले में यह साफ़ था कि नियम के मुताबिक़ रोमन रेन्स ने यह मैच जीत लिया था लेकिन रेफरी चैड पैटन ने गलती से लैसनर को विजेता घोषित कर दिया। अब लैसनर इस खिताब को मनी इन द बैंक में डिफेंड करेंगे, लेकिन तब तक वे सीएम पंक को पीछे छोड़ चुके होंगे। आइए बात करते हैं कुछ रैसलर्स के बारे में जो द बीस्ट को हराकर यह खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

#5 रोमन रेंस

रोमन रेन्स के इस खिताब को जीतने की कई वजहें हैं। रोमन केवल लॉकर रूम के लीडर ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपने इन रिंग वर्क में भी काफी सुधार किया है और वे कई बड़े मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा रोमन की WWE के लिए निष्ठा और सम्मान भी इसका सबसे बड़ा कारण है।

#4 फिन बैलर

ज्ञात हो कि फिन बैलर इतिहास के पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे, लेकिन चोट की वजह से वे सिर्फ इस खिताब को केवल एक दिन तक अपने पास रख सके। कई लोग यह मानते हैं कि साइज़ की वजह से कभी फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अच्छा वन ऑन वन मैच नहीं हुआ। लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2017 के दौरान इन दोनों के बीच शानदार मुकाबला हुआ और इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि अब इन दोनों के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है।

#3 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोग चौंक सकते हैं। लेकिन 2015 में इम्पैक्ट रैसलिंग में डेब्यू करने के बाद से लेकर 2017 में उनकी एनएक्सटी चैंपियनशिप दौर को देखकर यह पता चलता है कि वे लंबे रेस के घोड़ा हैं। ड्रू कुछ ही समय पहले सुपरस्टार शेक-अप के दौरान मेन रोस्टर में शामिल हुए हैं और डॉल्फ जिगलर के साथ मिलकर वे काफी प्रभावी दिखे हैं। ड्रू मैकइंटायर अगर ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतते हैं तो उनके करियर को इससे काफी फायदा होगा।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

पिछले दस सालों में शायद ही कोई रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन इनता लोकप्रिय हुआ है। पिछले साल सितम्बर में नो मर्सी मैच के दौरान लैसनर और स्ट्रोमैन के बीच वन ऑन वन मैच हुआ जिसमें लैसनर ने जीत का स्वाद चखा था। इस मुकाबले को हुए लगभग एक साल हो गया है और अब रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी प्रभावी दिखे हैं। WWE यूनिवर्स भी स्ट्रोमैन को WWE यूनिवर्सल चैंपियन रूप में देखना पसंद करेगा और यह कभी न कभी जरुर होगा और अगर वे लैसनर को हराकर इस खिताब को अपने नाम करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा।

#1 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस के लिए अभी तक 2018 काफी शानदार रहा है। रॉ में उनका शानदार दौर फरवरी में गौंटलेट मैच के दौरान हुआ, इस मुकाबले में उन्होंने एक शानदार मुकाबले में जॉन सीना और रोमन रेन्स को हराया था। इसके बाद से वे फिन बैलर और द मिज़ के खिलाफ कई मुकाबलों में शामिल रहे हैं। रॉलिंस को इस लिस्ट में सबसे उपर रखने का कारण उनका शानदार दौर है और वे इस वजह से इस खिताब को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। रैसलमेनिया 31 के दौरान उन्होंने रोमन रेन्स और लैसनर को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया था। तीन साल बाद लैसनर के साथ उनका वन ऑन वन मैच देखना काफी पसंद करेंगे। लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: तनिष्क