WWE का पे पर व्यू हैल इन ए सेल 8 अक्टूबर 2017 को आयोजित होगा। भले ही पे पर व्यू की संख्या काफी बढ़ गयी ही लेकिन इससे स्मैकडाउन लाइव के रैसलर्स के जीत की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
इन्हीं आंकड़ों के कारण WWE के पास अभी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की जगह लेने लायक कोई रैसलर नहीं मिला है। इसके अलावा ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जिन्हें पिछले कुछ महीनों में बड़े मंच पर जीत नसीब नहीं हुई। हैल इन ए सैल पे पर व्यू पर उन्हें जीतने की ज़रूरत है।
ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिन्हें हैल इन ए सैल PPV पर जीत की सख्त जरूरत है:
#5 कार्मेला
इसी साल जून में कार्मेला ने इतिहास रचते हुए मनी इन द बैंक जीतने वाली पहली महिला रैसलर बनी। इसे देख ऐसा लग की स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न में कार्मेला को बड़ा पुश मिलने वाला है। लेकिन इसे बीच मे रोक दिया गया।
कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ दोनों इस समय स्मैकडाउन लाइव पर कॉमेडी कर रहे हैं और कईयों का मनना है कि कार्मेला ख़िताब की हक़दार नहीं है।
जून में ख़िताब जीतने के बाद से कार्मेला किसी बड़े पे पर व्यू का हिस्सा नहीं बनी है। जिसका मतलब उन्हें आखरी पे पर व्यू जीते पांच महीने हो गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हैल इन ए सैल पर कार्मेला की जीत हो क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है।