#3 डॉल्फ ज़िगलर
Ad
डॉल्फ ज़िगलर पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं और 2013 में मनी इन द बैंक जीत चुके हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने बहुत नाम कमाया है लेकिन 2017 साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा। डॉल्फ की पे पर व्यू पर बड़ी जीत पिछले साल अक्टूबर में द मिज़ के खिलाफ आज थी जिसमें उनका करियर दाव पर लगा था। इस दौरान डीन एम्ब्रोज़, कैलिस्टो, अपोलो क्रूज, बैरन कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार्स के साथ लड़े लेकिन उन्हें जेवत नसीब नहीं हुई। रविवार को डॉल्फ ज़िगलर की भिड़ंत मुख्य रॉस्टर के PPV में डेब्यू कर रहे बॉबी रुड से होगा। पिछले कुछ हफ्तों से डॉल्फ ज़िगलर कई स्टार्स के एंट्री की नकल उतार रहे हैं और इससे WWE यूनिवर्स उनसे खफा है। ऐसा लगता है कि ज़िगलर अब NXT स्टार की बली चढ़ेंगे।
Edited by Staff Editor