#2 शार्लेट
द क्वीन के नाम एक समय पर सबसे लंबे समान तक कोई पे पर व्यू न हारने के रिकॉर्ड है। इस साल के फास्टलेन पर शार्लेट फ्लेयर लगभग हर पे पर व्यू का हिस्सा थी जिसमें उन्होंने लगातार 16 मैचेस जीते। उनका रिकॉर्ड फास्टलेन पर टूटा जब वो बेली के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीत सकीं। इसके बाद से वो पे पर व्यू में ख़िताब जीतने में असमर्थ रही। रैसलमेनिया पर वो फैटल 4 वे मैच भी नहीं जीत सकीं। मेनिया के बाद शार्लेट को स्मैकडाउन भेज दिया गया और वहां पर बैकलैश पे पर व्यू पर वो टैग टीम मैच हारीं। फिर बैटलग्राउंड और मनी इन द बैंक पे पर व्यू पर हारने के बाद उनका स्तर गिर गया। रिक फ्लेयर के स्वास्थ समस्या के कारण वो कुछ महीने टीवी से दूर रही। हालांकि अब शार्लेट ने वापसी की है और नटालिया के विमेंस चैंपियनशिप के पीछे हैं। उम्मीद करते हैं कि उनकी जीत हो।