दरअसल 31वां रॉयल रंबल इस हफ्ते होने जा रहा है, जिसमें पहले से ही 6 मैच चुने जा चुके हैं लेकिन क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कार्ड से हटा दिया गया है। संडे नाइट (भारत में मंडे) में लगभग 74 सुपरस्टार्स होंगे जो शो का हिस्सा होंगे। वहीं WWE के कुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्हें पे-पर-व्यू में जीतने की बेहद जरूरत है। क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अपने शो में स्ट्रीक्स खोई है, जिसका मतलब है कि कुछ सुपरस्टार्स हैं जो इस हफ्ते रॉयल रंबल में पहुंच जीत हासिल कर सकते है।
केन
केन अपने WWE के दो-दशक के करियर में पहली बार सबसे कठिन चैलेंज में इस संडे कदम रखने जा रहे हैं, जब उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा। दरअसल केन को इस मैच में अंडरडॉग के रूप में माना जाएगा। केन ने पे-पर-व्यू मैच में तब से जीत हासिल नहीं की, जब से उन्होंने नवंबर के महीने में ल्यूक हॉर्पर को सर्वाइवर सीरीज में हराया था। केन ने ये दावा किया है कि उन्हें लगता है कि WWE सुपरस्टार के तौर पर उनका ये आखिरी पुश है। क्या वाकई में संडे नाइट में ये केन का आखिरी सफर होगा?
चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन
चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ने द उसोज़ को दोबारा द स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। जेसन जॉर्डन के रॉ में जाने के बाद से ही चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन की जोड़ी ने अच्छा काम किया हैं। हालांकि सफलता ज्यादा हासिल नहीं हुई है। इन दोनों ने आखिरी बार हैल इन ए सैल के पे-पर-व्यू मैच में द हाइप ब्रदर्स के खिलाफ लड़ जीत हासिल की थी। क्लैश ऑफ चैंपियंस में हारने के बाद उन्होंने फैटल 4 वे मैच में टाइटल हासिल किया था। क्या 2018 में वो जीत हासिल कर पाएंगे?
बैकी लिंच
बैकी लिंच सबकी पंसदीदा सुपरस्टार हैं जो पहली बार होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल में जीत हासिल कर सकती हैं लेकिन अगर पे-पर-व्यू में नजर डाली तो लिंच ने भी कोई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया। बैकी ने फरवरी 2017 के चैंबर से एलिमिनेट होने के बाद से पे-पर-व्यू में कोई मैच नहीं जीता। इसका मतलब उन्होंने पे-पर-व्यू में पूरे साल कोई जीत हासिल नहीं की। दरअसल बैकी कुछ साल में बैकलैश, मनी इन द बैंक और सर्वाइवर सीरीज में हार गई थी, जिसके बाद वो द मरीन 6 फिल्म में व्यस्त थी, लेकिन लग रहा है कि बैकी हील के रूप में आ सकती है और पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और हाल ही की चैंपियन शार्लेट, जो कि बैकी की फ्रैंड है, उनके बीच फिउड हो सकती है, जो शायद लिंच के लिए जीत हासिल करने का अच्छा मौका है।
शिंस्के नाकामुरा
2018 के रॉयल रबंल मैच में पूरी तरह संभावना लगाना काफी मुश्किल है लेकिन WWE यूनिवर्स के कई प्रशंसको ने अपने पसंदीदा शिंस्के नाकामुरा का जीत पर नाम दर्ज किया है और उम्मीद की है कि रैसलमेनिया 34 में उनका सामना एजे स्टाइल्स से हो सकता है। हालांकि शिंस्के नाकामुरा ने भी इस हफ्ते के पे-पर-व्यू मैच में कई हार के रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। दरअसल जब से पिछले साल उन्हें मेन रोस्टर में प्रमोट किया गया है उसके बाद से पूर्व NXT चैंपियन ने बैकलैश और बैटलग्राउंड, केवल दो मैच में ही जीत हासिल की है। नाकामुरा WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम और हैल इन ए सैल दोनों में ही जिंदर महल द्वारा हार गए थे। इससे पहले वो सर्वाइवर सीरीज के ट्रैडिशनल मैच में एलिमिनेट हो गए थे और रैंडी ऑर्टन के साथ टीम के रूप में क्लैश ऑफ चैंपियन में हार गए थे।
सिजेरो और शेमस
सिजेरो और शेमस रॉ रोस्टर के सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक हैं लेकिन लगता है कि 2017 के पे-पर-व्यू में दोनों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दिया था। द हार्ड हिटिंग टैग टीम ने तब से जीत हासिल नहीं कि, जब से जुलाई में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर ने वापसी की थी, तब उन्होंने आयरन मैन टैग टीम मैच में द हार्डी ब्रदर्स को हरा दिया था। दरअसल दोनों ने उसे बाद सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का समरस्लैम में सामना किया था और दोबारा नो मर्सी में, इससे पहले उन्होंने द मिजटोरेज ज्वाइन किया था और टीएलसी मैच में हार गए थे, जब कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की जगह द शील्ड ज्वॉइन की थी। लेखक- फिलिप मैरी , अनुवादक- मोहिनी भदौरिया