चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन
चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ने द उसोज़ को दोबारा द स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। जेसन जॉर्डन के रॉ में जाने के बाद से ही चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन की जोड़ी ने अच्छा काम किया हैं। हालांकि सफलता ज्यादा हासिल नहीं हुई है। इन दोनों ने आखिरी बार हैल इन ए सैल के पे-पर-व्यू मैच में द हाइप ब्रदर्स के खिलाफ लड़ जीत हासिल की थी। क्लैश ऑफ चैंपियंस में हारने के बाद उन्होंने फैटल 4 वे मैच में टाइटल हासिल किया था। क्या 2018 में वो जीत हासिल कर पाएंगे?
Edited by Staff Editor