बैकी लिंच
बैकी लिंच सबकी पंसदीदा सुपरस्टार हैं जो पहली बार होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल में जीत हासिल कर सकती हैं लेकिन अगर पे-पर-व्यू में नजर डाली तो लिंच ने भी कोई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया। बैकी ने फरवरी 2017 के चैंबर से एलिमिनेट होने के बाद से पे-पर-व्यू में कोई मैच नहीं जीता। इसका मतलब उन्होंने पे-पर-व्यू में पूरे साल कोई जीत हासिल नहीं की। दरअसल बैकी कुछ साल में बैकलैश, मनी इन द बैंक और सर्वाइवर सीरीज में हार गई थी, जिसके बाद वो द मरीन 6 फिल्म में व्यस्त थी, लेकिन लग रहा है कि बैकी हील के रूप में आ सकती है और पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और हाल ही की चैंपियन शार्लेट, जो कि बैकी की फ्रैंड है, उनके बीच फिउड हो सकती है, जो शायद लिंच के लिए जीत हासिल करने का अच्छा मौका है।
Edited by Staff Editor