सिजेरो और शेमस
सिजेरो और शेमस रॉ रोस्टर के सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक हैं लेकिन लगता है कि 2017 के पे-पर-व्यू में दोनों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दिया था। द हार्ड हिटिंग टैग टीम ने तब से जीत हासिल नहीं कि, जब से जुलाई में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर ने वापसी की थी, तब उन्होंने आयरन मैन टैग टीम मैच में द हार्डी ब्रदर्स को हरा दिया था। दरअसल दोनों ने उसे बाद सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का समरस्लैम में सामना किया था और दोबारा नो मर्सी में, इससे पहले उन्होंने द मिजटोरेज ज्वाइन किया था और टीएलसी मैच में हार गए थे, जब कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की जगह द शील्ड ज्वॉइन की थी। लेखक- फिलिप मैरी , अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor