हम में से कोई भी वास्तव में यह नहीं जानता है कि क्रिएटिव मीटिंग में क्या चल रहा है और विंस मैकमैहन और कंपनी कैसे अलग-अलग गिमिक में आते हैं। कई गिमिक तो ऐसी होती है जिससे फैंस अपने सिर के बाल नोचनें पर मजबूर हो जाते है और सोचते है कि आखिर यह क्या हो रहा है।
लेकिन इन्हीं क्रिएटिव मीटिंग में कई सारी गिमिक बनती है लेकिन रिंग में और कैमरे पर वह अच्छी नहीं लगती हैं, और इन्हीं खराब गिमिक का सुपरस्टार पर भी असर पड़ता है। ऐसे 5 WWE सुपरस्टार जो कंपनी में 1 महीने से ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए।
हेड वेनसन
1 / 5
NEXT
Published 19 Sep 2017, 12:13 IST