5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें खुद की गिमिक नापसंद थी

WWE रिंग में सुपरस्टार्स की रैसलिंग स्किल के साथ-साथ उनके गिमिक का भी काफी महत्व होता है। उदाहरण के तौर पर मंडे नाइट रॉ में इलायस को सबसे जोरदार प्रतिक्रिया मिलती है और इसका उनके रिंग स्किल से कोई लेना देना नहीं है। उनका गिमिक दर्शकों को काफी पसंद है।

वहीं दूसरी ओर ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी रैसलिंग स्किल्स अच्छी है लेकिन अच्छा गिमिक न होने के कारण उन्हें कम आंका जाता है। किसी भी रैसलर को अपनी विरासत या पहचान बनाने के लिए एक दमदार गिमिक की सख्त जरूरत पड़ती है। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिन्हें WWE टेलीविज़न पर खुद का गिमिक पसंद नहीं है।

#5 ब्रे वायट/हस्की हैरिस

जुलाई 2013 में डेब्यू करने के बाद से ब्रे वायट पांच रैसलमेनिया में शिरकत कर चुके हैं जहां उनका सामना जॉन सीना, द अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन जैसे नामी स्टार्स से हुआ और वहां से उन्होंने अपनी पहचान बनाई।

लेकिन ऐसा पहले से नहीं हुआ। जून 2010 में ब्रे वायट ने हस्की हैरिस के गिमिक के रूप में अपना डेब्यू किया। हालांकि ये गिमिक इतना भी बुरा नहीं था लेकिन ब्रे वायट के मौजूदा गिमिक की तुलना में ये बेहद ही फीका था। साल 2014 में स्टीव ऑस्टिन शो में वायट ने इस गिमिक को बेअसर बताया।

#4 वेड बैरेट/किंग बैरेट

2010 से 2013 तक एक गंभीर हील का किरदार निभाने के बाद दर्शकों को वेड बैरेट एक हल्के किरदार में दिखाई दिए जहां उनका नाम बैड न्यूज़ बैरेट रखा गया। लेकिन उनका ये किरदार ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहा। 2015 में किंग ऑफ द रिंग जीतने के बाद उन्हें ताज पहनाकर रिंग में एंट्री करवाई गई।

यहां से उनके करियर ने ढलान लेनी शुरू कर दी। टॉक इस जैरिको शो में बात करते हुए बैरेट ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे खराब समय था जिसके बाद उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।

#3 शेन डगलस/डीन डगलस

साल 1994 में शेन डगलस, ECW के सबसे बड़े स्टार बन गए और वहां उन्होंने हील की भूमिका निभाई और खुद को "द फ्रैंचाइज़ी" का नाम दिया। उनकी कामयाबी के बाद WWE की नज़र उनपर पड़ी जहां वो पहले भी काम कर चुके थे।

1995 में वो डीन डगलस के किरदार के रूप में WWE से वापस जुड़े। वहां वो एक नए टीचर के गिमिक में थे। उनका मानना था कि उनकी एंट्री के पहले ही ये किरदार फीका पड़ चुका था। WWE के साथ अपने इस दूसरे दौर को वो अपने 38 साल के करियर का सबसे खराब दौर मानते हैं।

#2 कोडी रोड्स/स्टारडस्ट

जून 2014 में कोडी रोड्स अपने भाई गोल्डस्ट जैसे कपड़े पहनकर एक नया किरदार अपनाया। उनके हार की स्ट्रीक के जवाब में उन्होंने स्टारडस्ट का किरदार अपनाया। शुरू में लोगों ने इस गिमिक को पसंद किया लेकिन फिर कुछ समय बाद उनका ये किरदार फीका पड़ने लगा। इसके बाद मई 2016 में कोडी को WWE से रिलीज़ कर दिया गया।

E&C’s पॉड ऑफ ऑसमनेस शो में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये किरदार एक "जोकर" का था। कंपनी के बाहर जाकर उन्होंने अपना एक दमदार किरदार बनाया।

#1 एमा/एमालिना

याद है अक्टूबर 2016 में WWE, एमा की वापसी को लेकर प्रोमो दिखाया करती थी? खबरें थी कि उन्हें एमालिना के किरदार में एक नया रूप दिया जाएगा। उनका यह गिमिक 90 के दशक के सनी और सेबल जैसा होने की उम्मीद थी।

चार महीनों तक हर हफ्ते याद दिलाने के बाद फरवरी 2017 में एमा रॉ में दिखाई दीन जहां उन्होंने दर्शकों से कहा, “17 हफ्तों तक आपने एमा को एमालिना बनते देखा और अब आप एमालिना को एमा बनते देखेंगे।” ये गिमिक ज्यादा समय नहीं चला और एमा ने बताया कि वो इसे नहीं करना चाहती थी।

लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications