#4 वेड बैरेट/किंग बैरेट
2010 से 2013 तक एक गंभीर हील का किरदार निभाने के बाद दर्शकों को वेड बैरेट एक हल्के किरदार में दिखाई दिए जहां उनका नाम बैड न्यूज़ बैरेट रखा गया। लेकिन उनका ये किरदार ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहा। 2015 में किंग ऑफ द रिंग जीतने के बाद उन्हें ताज पहनाकर रिंग में एंट्री करवाई गई।
यहां से उनके करियर ने ढलान लेनी शुरू कर दी। टॉक इस जैरिको शो में बात करते हुए बैरेट ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे खराब समय था जिसके बाद उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।
Edited by Staff Editor