#2 कोडी रोड्स/स्टारडस्ट
जून 2014 में कोडी रोड्स अपने भाई गोल्डस्ट जैसे कपड़े पहनकर एक नया किरदार अपनाया। उनके हार की स्ट्रीक के जवाब में उन्होंने स्टारडस्ट का किरदार अपनाया। शुरू में लोगों ने इस गिमिक को पसंद किया लेकिन फिर कुछ समय बाद उनका ये किरदार फीका पड़ने लगा। इसके बाद मई 2016 में कोडी को WWE से रिलीज़ कर दिया गया।
E&C’s पॉड ऑफ ऑसमनेस शो में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये किरदार एक "जोकर" का था। कंपनी के बाहर जाकर उन्होंने अपना एक दमदार किरदार बनाया।
Edited by Staff Editor