#1 एमा/एमालिना
Ad
याद है अक्टूबर 2016 में WWE, एमा की वापसी को लेकर प्रोमो दिखाया करती थी? खबरें थी कि उन्हें एमालिना के किरदार में एक नया रूप दिया जाएगा। उनका यह गिमिक 90 के दशक के सनी और सेबल जैसा होने की उम्मीद थी।
चार महीनों तक हर हफ्ते याद दिलाने के बाद फरवरी 2017 में एमा रॉ में दिखाई दीन जहां उन्होंने दर्शकों से कहा, “17 हफ्तों तक आपने एमा को एमालिना बनते देखा और अब आप एमालिना को एमा बनते देखेंगे।” ये गिमिक ज्यादा समय नहीं चला और एमा ने बताया कि वो इसे नहीं करना चाहती थी।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor