WWE के इतिहास में हमें काफी सारे सुपरस्टार्स कंपनी के लिए काम करते हुए दिखे हैं। हल्क होगन, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स कंपनी के बड़े नामों में से एक बने तो वहीं कुछ रैसलर्स को कंपनी के अंदर ज्यादा सफलता नहीं मिली।
लेकिन इसके बावजूद हमें कंपनी के अंदर काफी सारी शानदार दुश्मनियां देखने को मिली हैं। ऑस्टिन-रॉक, सीना-ऑर्टन और ट्रिपल एच-शॉन माइकल्स कुछ ऐसी दुश्मनियां हैं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।
कुछ दुश्मनियां ऐसी भी रहीं जो काफी अजीब थी और उनमें से कुछ में तो एक सुपरस्टार्स ने अपने ही हमशक्ल का सामना किया था।
आइए जानते है ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने हमशक्ल का सामना रिंग के अंदर किया था।
#5 स्टिंग बनाम स्टिंग
WCW के कुछ सुपरस्टार्स ही ऐसे हैं जो स्टिंग से ज्यादा इस कंपनी से जुड़े हों। जब स्टिंग ने साल 1996 में न्यू वर्ल्ड आर्डर को जॉइन किया था तब फैंस इस धोखे से चौक गए थे। जब वह इस ग्रुप का हिस्सा थे तब सभी को लगा कि इस ग्रुप को अब कोई नहीं रोक सकता है। इस ग्रुप के अंदर रैसलिंग इतिहास के कुछ महान रैसलर्स भी थे।
हालांकि, सच्चाई यह थी कि वो स्टिंग असली नहीं था बल्कि उनका हमशक्ल था जिसे न्यू वर्ल्ड आर्डर लेकर आई थी ताकि असली स्टिंग की जगह उन्हें दिखाया जा सके।
नकली स्टिंग को आए ज्यादा समय नहीं हुआ था और उसके आने के कुछ समय के बाद ही असली स्टिंग ने अपनी वापसी की और अपने हमशक्ल के साथ दुश्मनी शुरू की।
असली स्टिंग ने नकली स्टिंग को बड़ी ही आसानी से हरा दिया था। इन घटना से वह काफी गुस्से में आ गए थे और उन्होंने इस ग्रुप को बर्बाद करने के फैसला कर लिया था। इसके बाद उन्होंने स्टारकेड 1997 में हल्क होगन को हराकर WCW वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।