#4 सिन कारा (अज़ूल) बनाम सिन कारा (नीग्रो)
साल 2011 में कुछ समय तक दूर रहने के बाद जब सिन कारा ने रिंग के अंदर अपनी वापसी की थी तब उन्होंने एक नई स्ट्रीक बनाई थी। पहले वह एक अच्छे बेबीफेस रैसलर थे लेकिन यह सिन कारा किसी भी नियम को तोड़ने से डरता नहीं था। यह साफ था कि यह रैसलर सिन कारा का हमशक्ल है और जब उसका सामना असली सिन कारा के साथ हुआ तब चीज़ें थोड़ी और अजीब बन गईं।
चीज़ों को थोड़ा आसान बनाने के लिए WWE ने नकली सिन कारा के ऑउटफिट में थोड़े बदलाव किये। नकली सिन कारा को काले और लाल रंग के कपड़े दिए गए थे।
कुछ हफ़्तों के बाद इन दोनों रैसलर्स के बीच मास्क बनाम मास्क मैच हुआ जिसमें असली सिन कारा की जीत हुई और नकली सिन कारा का असली चेहरा सबको दिख गया। नकली सिन कारा का नाम हुनिको बताया गया था।
असली सिन कारा के कंपनी छोड़ने के कई सालों बाद भी हमें हुनिको सिन कारा के नाम से रैसलिंग करते हुए नजर आते हैं।