#4 कर्ट एंगल
Ad
जब बात कंपनी में रिश्तों की आती है तो रॉ के जनरल मैनेजर किसी से पीछे नहीं हैं। कर्ट एंगल की शादी करेन से हुई थी और फिर TNA में लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन को बढ़ावा देने के लिए करेन की शादी जैफ जेरेट से हुई। साल 2008 में कर्ट एंगल एक रियलिटी शो "द रियल एंगल" का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपनी पत्नी करेन को धोखा दिया था। उन्होंने माना कि वो एक महिला के साथ सो चुके हैं जो उनका पीछा करती थी और उनकी उसने उनकी पत्नी की जान लेने की धमकी दी थी। हालांकि कर्ट और करेन के बीच तलाक हो गया लेकिन धमकी देने वाली वो महिला पकड़ी गई। बाद में कर्ट ने जियोवन्ना यानॉटी से शादी की जिन्होंने नशे के सेवन से बाहर निकलने में कर्ट की मदद की।
Edited by Staff Editor