#1 अल्बर्टो डैल रियो
Ad
अल्बर्टो डेल रियो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं जिन्होंने साल 2005 में कंपनी में वापसी की। जब उन्होंने कंपनी में वापसी की तो उनकी शादी हो चुकी थी लेकिन उन्होंने जल्द ही साल 2016 में घोषणा कर डाली की वो WWE स्टार पेज को डेट कर रहे थे। डैल रियो की पत्नी ने कहा कि वो दोनों अभी शादीशुदा थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि डेल रियो, पेज की ओर जा रहे हैं तब उन्होंने उनसे तलाक ले लिया।
Edited by Staff Editor