जिसने भी शूट वीडियोज़ की खोज की उसका शुक्रिया करना चाहिए। यहां पर ढेर सारा इन्फॉर्मेशन मिल जाता है। शूट वीडियो के ज़रिए है पता चला कि जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच झगड़ा हो चुका है। WWE में अपने काम के नाद जैफ और मैट हार्डी ने इंटरनेट पर शूट वीडियो बनाकर डाला जहां जैफ ने सीएम पंक के बारे में बहुत कुछ कहा। जैफ हार्डी ने कहा कि पंक का ये रूप केवल दिखावा है और उनकी वजह से पंक सुपरस्टार बने। मैट ने जले पर नमक छिड़कते हुए कहा कि लिटा कभी पंक के साथ खुश नहीं थी। इस वीडियो से हार्डी बोयज़ को तो कुछ फायदा नहीं हुआ, लेकिन इससे सीएम पंक के लिए उनकी नफरत दिख कर सबके सामने आ गयी।
Edited by Staff Editor