इस लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम देखकर शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी। पंक ने हंटर के बारे में खुले मंच पर बहुत कुछ कहा है और उसके बाद हंटर का उनसे नाराज़ होना जायज़ है। पंक ने कहा कि हंटर ने उन्हें कभी पसंद नहीं किया और WWE में उनके करियर को रोके रखा। 2011 में उनके बीच हुआ प्रोमो भी किसी काम नहीं आया क्योंकि सीएम पंक ने खुले मंच पर कई बार ट्रिपल एच की बुराई की। इसके बाद पंक ने सबसे बड़ा अपमान करते हुए कंपनी छोड़कर चले गए। रैसलमेनिया 30 पर सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच मैच तय किया गया था, लेकिन पंक इस बुकिंग से खुश नहीं थे और हंटर का सामना करने के बदले उन्होंने कंपनी छोड़ना सही विकल्प समझा। ट्रिपल एच के पास पंक से नफरत करने की कई वजह हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor