#एडी गुरेरो- नो वे आउट 2004
इस मैच का भी आज तक किसी को मतलब समझ नहीं आया था। अचानक पूरी स्टोरीलाइन को बदल कर रख दिया गया था। पहले मैच की उम्मीद कम थी लेकिन बाद में ये मैच हुआ। इस मैच में एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मैच में गोल्डबर्ग ने भी दखलअंदाजी दी थी। हालांकि इस मैच के बाद कई लोगों ने एडी की जीत के ऊपर सवाल उठाए थे।
Edited by Staff Editor