हम 2017 के आधे रास्ते तक पहुंच चुके हैं और अब WWE का एक बड़ा पे पर व्यू, समरस्लैम हमारे सामने खड़ा है। इस मौके पर हमने साल 2017 में अबतक स्टार्स द्वारा की गई प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। इसका उद्देश्य ये है कि हम जान सकें कि कौनसा स्टार हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है। एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर्स हैं जिनसे सभी को हद से ज्यादा उम्मीद होती है और वो उस उम्मीद पर कायम रहने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्होंने अबतक उम्मीद से बढ़कर अच्छा काम किया है। इन्हें कंपनी से थोड़ा पुश मिला जिसका इन रैसलर्स ने भरपूर फायदा उठाया। इन स्टार्स ने पहले की तुलना में प्रोफेशनल रैसलिंग जगत में अपनी अहमियत बढ़ा ली है और विंस मैकमैहन की कंपनी के फ्यूचर स्टार्स कहलाने लगे हैं। साल के आधे तक इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उम्मीद करते हैं कि बचे हुए साल में हमें उनका और बेहतर प्रदर्शन देखने मिले। ये रहे ऐसे 5 स्टार्स जिन्होंने अबतक साल 2017 में बेहतरीन काम किया है:
नेविल
जब पहली बार नेविल NXT से मुख्य रोस्टर में आए, तब उन्हें लेकर काफी सुर्खियां बढ़ी थी। वो NXT के चैंपियन थे और WWE डेवलपमेंटल टेरिटरी के दर्शक उन्हें पसंद करते थे। लेकिन दुर्भाग्य से वो मुख्य रोस्टर में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। 2017 में चोट से वापसी करने के बाद नेविल ने एक गंभीर हील का किरदार अपनाया और WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बन गए। वहां उन्होंने क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती और "किंग ऑफ क्रूज़रवेट" कहलाने लगे। उन्होंने इस ख़िताब को काफी लम्बे समय तक अपने पास रखा और इसे ऑस्टिन एरीज और जेंटलमैन जैक गैलेहर से बचाया। हालांकि पिछले हफ्ते वो ख़िताब अकीरा टोज़वा को गंवा बैठे लेकिन इससे उनके 2017 में अबतक किये शानदार प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
एलेक्सा ब्लिस
जब ब्रैंड एक्सटेंशन का ड्राफ्ट हुआ था उसमें एलेक्सा ब्लिस को केवल आंकड़े पूरे करने के लिए सबसे आखिरी में चुना गया। स्मैकडाउन लाइव में उनका कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा था। लेकिन परिस्थिति में बड़ा बदलाव आया है। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से एलेक्सा ब्लिस ने अपने आप को एक काबिल रैसलर साबित किया है। उनकी माइक स्किल्स तो अच्छी थी ही उन्होंने अपने रिंग परफॉरमेंस में भी सुधार किया, जिसके बाद वो WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुईं। रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप में ऐसा लगा कहीं वापस ब्लिस भीड़ का हिस्सा न बन जाएं, लेकिन लाल ब्रैंड में ब्लिस और ज्यादा ताकतवर बनकर सामने आई। स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप दोनों एकसाथ जीतने वाली वो पहली महिला रैसलर बनी। वो अभी भी रॉ विमेंस चैंपियन हैं।
समोआ जो
रॉयल रम्बल 2017 पर सभी समोआ जो के डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन शुक्र है उनका डेब्यू नहीं हुआ। लेकिन अगले ही रात मंडे नाइट रॉ पर समोआ जो, सैथ रॉलिन्स पर हमला करते दिखाई दिए। इसमें सैथ रॉलिन्स सच मे चोटिल हो गए। प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस के बीच ये डर सताने लगा कि अब समोआ जो को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन धीमी शुरुआत के बाद अब "द डैस्ट्रॉयर" कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर वो ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती दे रहे थे तो समरस्लैम 2017 में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा हैं। ये वही रैसलर है जिसे 2001 में ये कहकर रिलीज़ कर दिया गया था कि वो WWE के लिए नहीं बने। फिर 2016 में उन्होंने वापसी की और NXT चैंपियनशिप अपने नाम की।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
जब ब्रॉन स्ट्रोमन ने डेब्यू किया तब न तो उन्हें रैसलिंग आती थी ना ही वो माइक पर अच्छा काम करते थे। वायट फ़ैमिली के वो ऐसे सदस्य थे जिन्हें देख ऐसा लग रहा था कि वो अपनी राह खो रहे हैं। इस साल ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सबसे बड़ा खतरा ब्रॉन स्ट्रोमैन से है। पूरे साल स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स के साथ फ्यूड किया और उसमें उनके काम मे काफी सुधार आया। 2016 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत सुधार दिखाया है और उनकी बुकिंग काफी अच्छी हुई है। WWE ने उन्हें ऐसे मॉन्स्टर के रूप में बुक किया है जिससे सभी डरने लगे हैं।
जिंदर महल
अगर रैसलमेनिया 33 के पहले कोई मुझ से कहता कि रैंडी ऑर्टन के बाद जिंदर महल नए WWE चैंपियन बनेंगे तो मैं उसपर खुलकर हंसता। लेकिन वो हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। सुपरस्टार शेक अप के बाद जिंदर महल को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया जहां वो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने और फिर रैंडी ऑर्टन को हराकर उसे जीतने में भी सफल हुए। ख़िताब जीतने के बाद जिंदर महल उसे बचाने में भी सफल हुए, हालांकि इसमें उन्हें बाहरी मदद भी मिली लेकिन महल के प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। भले ही जिंदर महल को बड़ा पुश मिला हो लेकिन हमे ये बात भी माननी पड़ेगी की उन्होंने सभी के उम्मीदों से बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी