समोआ जो
रॉयल रम्बल 2017 पर सभी समोआ जो के डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन शुक्र है उनका डेब्यू नहीं हुआ। लेकिन अगले ही रात मंडे नाइट रॉ पर समोआ जो, सैथ रॉलिन्स पर हमला करते दिखाई दिए। इसमें सैथ रॉलिन्स सच मे चोटिल हो गए। प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस के बीच ये डर सताने लगा कि अब समोआ जो को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन धीमी शुरुआत के बाद अब "द डैस्ट्रॉयर" कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर वो ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती दे रहे थे तो समरस्लैम 2017 में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा हैं। ये वही रैसलर है जिसे 2001 में ये कहकर रिलीज़ कर दिया गया था कि वो WWE के लिए नहीं बने। फिर 2016 में उन्होंने वापसी की और NXT चैंपियनशिप अपने नाम की।
Edited by Staff Editor