ब्रॉन स्ट्रोमैन
जब ब्रॉन स्ट्रोमन ने डेब्यू किया तब न तो उन्हें रैसलिंग आती थी ना ही वो माइक पर अच्छा काम करते थे। वायट फ़ैमिली के वो ऐसे सदस्य थे जिन्हें देख ऐसा लग रहा था कि वो अपनी राह खो रहे हैं। इस साल ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सबसे बड़ा खतरा ब्रॉन स्ट्रोमैन से है। पूरे साल स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स के साथ फ्यूड किया और उसमें उनके काम मे काफी सुधार आया। 2016 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत सुधार दिखाया है और उनकी बुकिंग काफी अच्छी हुई है। WWE ने उन्हें ऐसे मॉन्स्टर के रूप में बुक किया है जिससे सभी डरने लगे हैं।
Edited by Staff Editor