जिंदर महल
अगर रैसलमेनिया 33 के पहले कोई मुझ से कहता कि रैंडी ऑर्टन के बाद जिंदर महल नए WWE चैंपियन बनेंगे तो मैं उसपर खुलकर हंसता। लेकिन वो हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। सुपरस्टार शेक अप के बाद जिंदर महल को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया जहां वो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने और फिर रैंडी ऑर्टन को हराकर उसे जीतने में भी सफल हुए। ख़िताब जीतने के बाद जिंदर महल उसे बचाने में भी सफल हुए, हालांकि इसमें उन्हें बाहरी मदद भी मिली लेकिन महल के प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। भले ही जिंदर महल को बड़ा पुश मिला हो लेकिन हमे ये बात भी माननी पड़ेगी की उन्होंने सभी के उम्मीदों से बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor