5 WWE सुपरस्टार्स जो 2017 में फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रहे हैं

finn-balor-on-raw-850x560-1499666478-800

समरस्लैम 2017 अब बेहद करीब आ चुका है और रैसलमेनिया 33 के बाद हमें पहली बार ड्यूल ब्रांड पीपीवी देखने को मिलेगा जिसमें रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते नज़र आएंगे। इस साल के सात महीने गुज़र चुके हैं और यह बेहद अच्छा समय है कि हम कुछ सुपरस्टार्स के इस साल के प्रदर्शन का आंकलन करें। WWE यूनिवर्स में इस साल काफी सुपरस्टार्स से बड़ी अपेक्षाएं थी लेकिन कुछ स्टार्स ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो 2017 में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएं हैं...

Ad

फिन बैलर

फिन बैलर की इस लिस्ट में एंट्री थोड़ी कठोर हो सकती है लेकिन पिछले साल समरस्लैम में डीमन किंग सैथ रॉलिंस को हराकर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे लेकिन इंजरी के बाद वह महीनों तक एक्शन से बाहर रहे। बैलर की जल्द ही वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उन्होंने रैसलमेनिया 33 भी मिस किया। फ़िलहाल बैलर पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और ब्रे वायट के साथ फिउड में है।

डीन एम्ब्रोज़

dean-ambrose-1490720530-800

जब मनी इन द बैंक 2016 में डीन एम्ब्रोज़ ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का टाइटल जीता था तो सभी को लगा था कि WWE को उनका नया मेन इवेंट स्टार मिल गया है लेकिन समरस्लैम 2017 से पहले एम्ब्रोज़ का करियर ग्राफ तेज़ी से नीचे आया है। उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स से हारी और फिर IC चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग एंगल में इन्वॉल्व रहे। लेकिन वह फैंस को थोड़ा भी इम्प्रेस नहीं कर पाए और उनका कैरक्टर बोरिंग होता गया। एम्ब्रोज़ फ़िलहाल रॉलिंस के साथ री-यूनाइटेड हो चुके हैं।

रैंडी ऑर्टन

randy-orton-in-an-episode-of-smackdown-live-1498456829-800

14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं लेकिन इस साल वह आलस के कारण ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पाए हैं। वाइपर को लम्बे समय से हमने उनके बेस्ट में नहीं देखा है और रॉयल रम्बल 2017 में जीत के बाद ऑर्टन ने कुछ खास नहीं किया है। ब्रे वायट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच, फिर जिंदर महल के साथ बोरिंग फिउड। रैंडी ऑर्टन को अब एक फ्रेश स्टार्ट लेने की जरूरत है।

बेली

bayley2-1483344124-800

एक समय NXT पर राज़ करने वाली बेली को हाल ही में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में फैंस ने 'बू' किया था। वह फ़िलहाल कंधे की चोट से उबर रही है और इस साल का समरस्लैम मिस करेंगीं। WWE के फ्लैगशिप शो में बेली बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। वह शुरुआत में शार्लेट फ्लेयर को हराकर WWE रॉ वीमेंस चैंपियन बनी थी लेकिन इसके बाद से उनकी बुकिंग बेहद खराब रही है जिससे उन्हें काफ़ी नुक्सान हुआ है।

ब्रे वायट

20170410_raw_braywyatt-a0cd2c54a97b3da74dabc5f098b6cd8e-1496713220-800

ब्रे वायट ने 2017 की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और WWE स्मैकडाउन लाइव को डोमिनेट किया था। उन्होंने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेशन चैम्बर में हराकर WWE चैंपियनशिप भी जीती थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन से अपना टाइटल खो दिया और मंडे नाइट रॉ में एक मिड कार्ड रैसलर बन गए। ब्रे वायट का कैरक्टर में फैंस को अब कोई इंट्रेस्ट नहीं है और उन्हें फ्रेश स्टार्ट की जरूरत है। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications