रैंडी ऑर्टन
Ad
14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं लेकिन इस साल वह आलस के कारण ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पाए हैं। वाइपर को लम्बे समय से हमने उनके बेस्ट में नहीं देखा है और रॉयल रम्बल 2017 में जीत के बाद ऑर्टन ने कुछ खास नहीं किया है। ब्रे वायट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच, फिर जिंदर महल के साथ बोरिंग फिउड। रैंडी ऑर्टन को अब एक फ्रेश स्टार्ट लेने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor