"द माचो मैन" रैंडी सैवेज - ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर
प्रोफेशनल रैसलिंग की एक लेजेंडरी शख्सियत स्वर्गीय "द माचो मैन" रैंडी सैवेज 1980 की शुरुआत में अपने डैब्यू से लेकर अपने 2011 में अपने देहांत तक बहुत लोकप्रिय रहे।
अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाने की मिसाल देते हुए, रैंडी सैवेज ने अपनी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर नामक बीमारी का प्रयोग खुद को दुनिया के अब तक का सबसे बेहतरीन रैसलर बनाने में किया। OCD वह मानसिक अवस्था होती है, जिसमे चीजों का सही होना बेहद जरूरी हो जाता है और जब चीजें मरीज के मुताबिक सही नहीं होती तब मरीज को बेहद मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ता है।
सैवेज ने अपनी इस बीमारी के कारण ऐसे मैचों को प्लान करना शुरू किया जो बेहद उच्च स्तरीय होते थे। यही कारण है कि उनका होगन के साथ हुआ मुकाबला आज भी सबसे यादगार मुकाबलों में से एक माना जाता है। ऐसी अफवाहें हैं कि जॉन सीना भी OCD से ग्रसित हैं लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई।
Edited by Staff Editor