द रॉक - मेजर डिप्रेसिव डिसॉर्डर
जब आप रॉक के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में एक स्टार, एक रैसलर या एक लैजेंड का चेहरा आता है लेकिन डिप्रेस्ड शब्द कभी नहीं आता। लेकिन रॉक के प्रो रैसलिंग कैरियर की शुरुआत से पहले ठीक यही स्थिति थी।
कॉलेज फुटबॉल के एक सफल करियर के बाद रॉक NFL और यहां तक कि इससे भी कम पहचाने जाने वाले कैनेडियन फुटबॉल लीग में भी अपनी जगह नहीं बना पाए। इसने भविष्य के पीपल्स चैम्प को बहुत ही खतरनाक मानसिक अवस्था में पहुंचा दिया था। डिप्रैशन ने उन्हें उस समय घेर लिया और अंदर तक तोड़ दिया, जब उनकी जेब में केवल 7 डॉलर ही थे।
इस बीमारी को अपने ऊपर हावी होने देने की बजाय ड्वेन जॉनसन ने अपने दिमाग को प्रोफेशनल रैसलर बनने में लगा दिया और इसे WWE के रिंग में खड़े होने वाले अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलर के रूप में खत्म किया। उसके बाद एक्टिंग के करियर में कदम रखा और आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे एक्टर हैं।
Edited by Staff Editor