मनी इन द बैंक 2017 पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। इस साल बैरिन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक जीता, तो वहीं पहली बार विमेंस डिवीजन में हुए मनी इन द बैंक मैच में कार्मेला जीतीं। अब इसके बाद सबकी जुबान पर एक ही सवाल है और वह है कि मि. मनी इन बैंक बैरिन कॉर्बिन और मिस. मनी इन द बैंक कार्मेला कब तक ब्रीफकेस को कैश कराते हैं। शायद ऐसा हो कि कुछ दिनों में वह ब्रीफकेस को कैश करा सकते है या फिर कुछ महीनों का समय भी ले सकते है। खैर यह तो समय बताएगा कि वह ब्रीफकेस कब कैश कराते है। आज हम आपको उन 5 सुपरस्टार के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने लंबे समय तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को पास रखा, आइए जानते है वह कौन सुपरस्टार है जिन्होंने लंबे समय तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस रखा।
डेनियल ब्रायन (154 दिन)
2011 में मनी इन द बैंक पीपीवी में सबको चौंकाते हुए WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच जीत कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए वेड बैरेट, जस्टिन गेबरियल, हीथ स्लेटर, कोड़ी रोड्स, केन, शेमस, सिनकारा के खिलाफ तैयार हुए। डेनियल ब्रायन ने ब्रीफकेस को कैश करने से पहले 154 दिनों तक (लगभग 5 महीने) तक रखा। शेमस (181 दिन) 2015 के मनी इन द बैंक पीपीवी में शेमस ने रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ ज़िगलर, केन, कोफी किग्सटन, नेविल और रोमन को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता। शेमस ने इसके बाद 181 दिनों तक ब्रीफकेस रखा। शेमस ने लंबे समय तक ब्रीफकेस को अपने पास रखा, लेकिन वह WWE यूनिवर्स में कोई प्रभाव नहीं बना सके। डॉल्फ ज़िगलर (267 दिन) इस टाइटल में कैश अपना एक अलग प्रभाव डालता है। जब डॉल्फ ज़िगलर ने रैसलमेनिया 29 की अगली रात को मनी इन बैंक ब्रीफकैश को कैश कराया तो WWE यूनिवर्स ने ध्यान खो दिया। 2012 में डॉल्फ ज़िगलर ने मनी इन द बैंक लैडर मैच को कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, क्रिश्चियन, टायसन किड, सिन कारा, तेसांई और सैंटिनो मारेला को हराकर जीता। एक हील होने के बावजूद डॉल्फ ज़िगलर ने बेबीफेस अलबर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। सैथ रॉलिंस (273 दिन) इस समय हम सभी समय के फेमस ब्रीफकेस की बात करने जा रहे हैं, और यह एक चल रहे मैच के दौरान हुआ। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट के दौरान सबसे चौंकाने मोड़ तब आया जब सैथ रॉलिंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश कर लिया। 2014 में हुए इस मनी इन द बैंक लैडर मैच में सैथ रॉलिंस ने कोफी किंग्स्टन, डॉल्फ जिग्लर, जैक स्वगर, रॉब वान डैम और डीन एम्ब्रोज़ को हराया, और ग्रेंड स्टेज पर मनी कैश करने से पहले ब्रीफकेश को रिकॉर्ड 273 दिनों तक रखा। एज (280) 2005 में रैसलमेनिया 21 पर हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में एज ने जीत हासिल की, और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। एज ने क्रिस बेनोइट, क्रिस जेरिको, शेल्टन बेंजामिन, केन और क्रिश्चियन को हरा कर मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता, और इसके बाद रि़कॉर्ड 280 दिनों तक ब्रीफकेस रखा। साल 2006 में विंस मैकमैहन ने घोषणा की मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश करने जा रहे है, और सुपरस्टार एज ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जॉन सीना को हराकर जीत ली। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार