मनी इन द बैंक 2017 पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। इस साल बैरिन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक जीता, तो वहीं पहली बार विमेंस डिवीजन में हुए मनी इन द बैंक मैच में कार्मेला जीतीं। अब इसके बाद सबकी जुबान पर एक ही सवाल है और वह है कि मि. मनी इन बैंक बैरिन कॉर्बिन और मिस. मनी इन द बैंक कार्मेला कब तक ब्रीफकेस को कैश कराते हैं। शायद ऐसा हो कि कुछ दिनों में वह ब्रीफकेस को कैश करा सकते है या फिर कुछ महीनों का समय भी ले सकते है। खैर यह तो समय बताएगा कि वह ब्रीफकेस कब कैश कराते है। आज हम आपको उन 5 सुपरस्टार के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने लंबे समय तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को पास रखा, आइए जानते है वह कौन सुपरस्टार है जिन्होंने लंबे समय तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस रखा।
डेनियल ब्रायन (154 दिन)
1 / 5
NEXT
Published 20 Jun 2017, 11:05 IST