इस टाइटल में कैश अपना एक अलग प्रभाव डालता है। जब डॉल्फ ज़िगलर ने रैसलमेनिया 29 की अगली रात को मनी इन बैंक ब्रीफकैश को कैश कराया तो WWE यूनिवर्स ने ध्यान खो दिया। 2012 में डॉल्फ ज़िगलर ने मनी इन द बैंक लैडर मैच को कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, क्रिश्चियन, टायसन किड, सिन कारा, तेसांई और सैंटिनो मारेला को हराकर जीता। एक हील होने के बावजूद डॉल्फ ज़िगलर ने बेबीफेस अलबर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor