इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी में के लिए कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं और इस बार शो से सबको काफी अपेक्षाएं भी हैं। जिसके चलते सभी फैंस की उत्सुकता चरम सीमा पर है। मनी इन द बैंक हमेशा ही एक खास पीपीवी होता है, और इसके कॉन्ट्रैक्ट से किसी भी समय WWE चैंपियनशिप के लिए कैश इन करने का अवसर मिलता है। इस मैच के विनर की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि WWE उनका इस्तेमाल स्टोरीलाइन को रोमांचक बनाने के लिए करता है। WWE अपनी प्रोग्रामिंग में विनर का इस्तेमाल सबको चौंकाने और कैश इन के लिए ललचाने को करता है। लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता और कई बार विनर जीतने के बाद काफी जल्दी कैश इन कर लेते हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स पर जिन्होंने सबसे कम समय के लिए MITB ब्रीफकेस को अपने पास रखा है
रैंडी ऑर्टन - 35 दिन
1 / 5
NEXT
Published 18 Jun 2017, 11:28 IST