WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव को उसकी पहचान दिलाई

heath-slater-7-1476643416-800

डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन लाइव को अवसरों की भूमि बताया था और जुलाई में हुए ब्रैंड्स के विभाजन के बाद स्मैकडाउन लाइव ने इसे सच साबित किया। रॉ और स्मैकडाउन के बीच चल रही लड़ाई में हफ्ते दर हफ्ते शो के बाद स्मैकडाउन लाइव की प्रोग्रामिंग अच्छी है और दर्शकों को उसमें दिलचस्पी आ रही है। स्मैकडाउन का रॉस्टर छोटा है, इसलिए पहले ऐसा लगा की कहीं उन्हें इसका नुकसान न हो जाये। क्योंकि उनके पास सिमित साधन थे। लेकिन इन सबके बावजूद इस पिछले कुछ महीनों में नीले ब्रैंड ने सभी साधनों का सही इस्तेमाल किया है। ब्रैंड के विभाजन के बाद सभी रैसलर्स अपना मोमेंटम बचाए रखने में कामयाब हुए हैं। स्मैकडाउन लाइव पर ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके काम को देखकर हम कह सकते हैं कि ये नीला ब्रैंड उनका घर है। ये रहे मंगलवार रात स्मैकडाउन लाइव को लोकप्रिय बनाने वाले पांच रैसलर्स: #5 हीथ स्लेटर ये कमाल की बात है कि हीथ स्लेटर इतने लम्बे समय से WWE रॉस्टर में हैं। वे 10 साल से WWE में हैं जिसमे से छह साल उन्होंने मुख्य रॉस्टर में गुज़ारे हैं। इतना समय काफी ज्यादा है, खासकर तब जब आपका ज्यादा इस्तेमाल न किया गया हो। साल के शुरुआत में स्लेटर ने द सोशल आउटकास्ट बना कर अच्छा काम किया लेकिन वो एक स्तर के आगे नहीं बढ़ पाई। इसी वजह से वे एकमात्र सुपरस्टार थे जिन्हें 2016 के ड्राफ्ट में न तो स्मैकडाउन ने लिया और न ही रॉ ने। इससे उन्हें फायदा हुआ। स्लेटर नील ब्रैंड के साथ करार करने की महीनों से कोशिश कर रहे थे, जिसकी बदौलत उन्होंने रायनोके साथ जोड़ी बनाई और बैकलैश पर स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन बने। अब वे रॉस्टर के एक लोकप्रिय चेहरे बन गए हैं। #4 द उसोज़ the-usos-entrance-17-1476643540-800 उसोज़ और हीथ स्लेटर ने मुख्य रॉस्टर में एक ही साल में अपना डेब्यू किया लेकिन स्मैकडाउन लाइव में आने से पहले उनमें वो बात नहीं दिखी। वे अच्छे एथेलीट हैं, लेकिन उनका किरदार नहीं बढ़ा और दर्शक उन्हें हमेशा मिल रहे पुश को देखकर ऊब गये थे। जब उन्होंने अपने कजिन रोमन रेन्स के साथ टीम बनाई तब उन्हें लगातार बू किया जाने लगा। इसलिए यहाँ पर ये बात समझ आ गयी की उन्हें हील टर्न करना पड़ेगा। 6 सितम्बर को स्मैकडाउन लाइव पर, द उसोज़ ने अमेरिकन अल्फा पर हमला कर के हील टर्न किया। उनके नए लुक से लेकर उनकी नई एंट्रेंस म्यूजिक और आक्रामक रवैये तक, उसोज़ ने कमाल का हील टर्न किया है। हालांकि वे दो बार टैग टीम चैंपिनशिप जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वो ख़िताब उनके हाथों में होगा। #3 बैकी लिंच becky-lynch-smackdown-womens-champion-4-1476643605-800 ब्रैंड जब टुटा तब स्मैकडाउन लाइव पर विमेंस डिवीज़न जैसे बिखर सी गयी। लेकिन अभी कहा जाये तो रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन लाइव पर विमेंस डिवीज़न मजबूत है। यहाँ मौजूद हर महिला में कुछ न कुछ अलग बात है और इनका नेतृत्व करने के लिए बैकी लिंच से अच्छा और कौन हो सकता है? हालांकि साल के शुरुआत में लिंच को शार्लेट और नताल्या के हाथों कई सीरीज में हार मिली, लेकिन दर्शक उनके स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने का समर्थन करते रहे। बैकलैश पर उन्होंने इतिहास रचते हुए सिक्स-पैक चैलेंज जीतकर स्मैकडाउन की पहली चैंपियन बनी। यह आयरिश रैसलर न केवल अच्छी है, बल्कि काफी लोकप्रिय भी हैं। हाल ही में उन्हें लगी चोट ने उन्हें थोड़े समय के लिए दूर ज़रूर रखा, लेकिन नवंबर तक उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है। #2 एजे स्टाइल्स aj-styles-wwe-world-champion-3-1476643638-800 पहले साल 2016 के शुरू में एजे स्टाइल्स के डेब्यू को लेकर कई सवाल उठे थे, की क्या वें अपने आप को यहाँ ढाल पाएंगे? लेकिन सभी आलोचकों को चुप कराते हुए उन्होंने साल के पहले हाफ में क्रिस जेरिको और रोमन रेन्स के साथ मिलकर अच्छा मैच दिया। हालांकि पहले वे WWE ख़िताब जीतने के करीब पहुंचे, लेकिन वे जीत नहीं पाएं। लेकिन फिर स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किये जाने के बाद उन्होंने समरस्लैम पर सीना को साफ़ तौर से हराकर उनका "जिसके नाम से शो चलता है" कि उपाधि ले ली। वहाँ से उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने बैकलैश पर WWE ख़िताब जीता और स्मैकडाउन रॉस्टर के टॉप फेस के रूप में अपनी जगह पक्की की। इसमें कोई दो राय नहीं की स्टाइल्स स्मैकडाउन में आने से पहले लोकप्रिय थे, लेकिन ब्रैंड के विभाजन के कारण वे आज जिस मुकाम तक इतने जल्दी पहुंचे हैं वहां तक उन्हें पहुँचने में काफी समय लग जाता। #1 द मिज़ the-miz-intercontinental-champion-9-1476643672-800 स्मैकडाउन का एकमात्र स्टार जो हर हफ्ते एजे स्टाइल्स की तरह मनोरंजक रहा है तो वो है, द मिज़। जुलाई में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद से उन्होंने यहाँ पर बेहतरीन काम किया। डॉल्फ ज़िगलर, अपोलो क्रुज और डैरेन यंग में भरपूर चुनौतियाँ मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी काबिलियत बताने में समय नहीं गया गंवाया। मिज़ का स्टॉक अगस्त के आखरी दौर में बढ़ा जहाँ पर उन्होंने टॉकिंग स्मैक के शो पर जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को करारा जवाब दिया। दर्शक जल्द ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियन का साथ देने लगे और उन्होंने भी अपने माइक वर्क से अपनी प्रतिभा दिखा दी। ज़िगलर शो पर नए नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में बढ़िया मैचों की सीरीज दी है और कई बढ़िया प्रोमोज़ भी दिए हैं। मिज़ भले ही अब इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख सकें, लेकिन जल्द ही वे बड़े ख़िताब की ओर कदम बढ़ाएंगे। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी