Ad
उसोज़ और हीथ स्लेटर ने मुख्य रॉस्टर में एक ही साल में अपना डेब्यू किया लेकिन स्मैकडाउन लाइव में आने से पहले उनमें वो बात नहीं दिखी। वे अच्छे एथेलीट हैं, लेकिन उनका किरदार नहीं बढ़ा और दर्शक उन्हें हमेशा मिल रहे पुश को देखकर ऊब गये थे। जब उन्होंने अपने कजिन रोमन रेन्स के साथ टीम बनाई तब उन्हें लगातार बू किया जाने लगा। इसलिए यहाँ पर ये बात समझ आ गयी की उन्हें हील टर्न करना पड़ेगा। 6 सितम्बर को स्मैकडाउन लाइव पर, द उसोज़ ने अमेरिकन अल्फा पर हमला कर के हील टर्न किया। उनके नए लुक से लेकर उनकी नई एंट्रेंस म्यूजिक और आक्रामक रवैये तक, उसोज़ ने कमाल का हील टर्न किया है। हालांकि वे दो बार टैग टीम चैंपिनशिप जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वो ख़िताब उनके हाथों में होगा।
Edited by Staff Editor