Ad
ब्रैंड जब टुटा तब स्मैकडाउन लाइव पर विमेंस डिवीज़न जैसे बिखर सी गयी। लेकिन अभी कहा जाये तो रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन लाइव पर विमेंस डिवीज़न मजबूत है। यहाँ मौजूद हर महिला में कुछ न कुछ अलग बात है और इनका नेतृत्व करने के लिए बैकी लिंच से अच्छा और कौन हो सकता है?
हालांकि साल के शुरुआत में लिंच को शार्लेट और नताल्या के हाथों कई सीरीज में हार मिली, लेकिन दर्शक उनके स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने का समर्थन करते रहे। बैकलैश पर उन्होंने इतिहास रचते हुए सिक्स-पैक चैलेंज जीतकर स्मैकडाउन की पहली चैंपियन बनी।
यह आयरिश रैसलर न केवल अच्छी है, बल्कि काफी लोकप्रिय भी हैं। हाल ही में उन्हें लगी चोट ने उन्हें थोड़े समय के लिए दूर ज़रूर रखा, लेकिन नवंबर तक उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।
Edited by Staff Editor