स्मैकडाउन का एकमात्र स्टार जो हर हफ्ते एजे स्टाइल्स की तरह मनोरंजक रहा है तो वो है, द मिज़। जुलाई में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद से उन्होंने यहाँ पर बेहतरीन काम किया। डॉल्फ ज़िगलर, अपोलो क्रुज और डैरेन यंग में भरपूर चुनौतियाँ मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी काबिलियत बताने में समय नहीं गया गंवाया। मिज़ का स्टॉक अगस्त के आखरी दौर में बढ़ा जहाँ पर उन्होंने टॉकिंग स्मैक के शो पर जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को करारा जवाब दिया। दर्शक जल्द ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियन का साथ देने लगे और उन्होंने भी अपने माइक वर्क से अपनी प्रतिभा दिखा दी। ज़िगलर शो पर नए नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में बढ़िया मैचों की सीरीज दी है और कई बढ़िया प्रोमोज़ भी दिए हैं। मिज़ भले ही अब इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख सकें, लेकिन जल्द ही वे बड़े ख़िताब की ओर कदम बढ़ाएंगे। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी