7 अप्रैल को रैसलमेनिया 35 शो के बाद से अब तक 50 से ज़्यादा सुपरस्टार्स रॉ और स्मैकडाउन पर एक से ज़्यादा बार देखे जा चुके हैं। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद से पिछले तीन महीने में खुद को WWE का टॉप मेल सुपरस्टार बनाने की कोशिश की है तो वहीं WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने 21 मैचों से लगातार खुद को अजेय बनाए रखा है।
विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जीते गिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बचाए रखा है, तो वहीं मनी इन द बैंक में शार्लेट फ्लेयर पर कैश इन करके बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीता था और उसे अपने पास बनाए रखा है।
WWE में यह होता रहता है कि बड़े सुपरस्टार्स को ही ज़्यादातर इस्तेमाल किया जाता है और कई सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिन्हें कई कारणों से इस्तेमाल ही नहीं किया जाता है। उस चीज को ध्यान में रखते हुए एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रैसलमेनिया 35 के बाद से WWE में नहीं देखा गया है।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर को ठुकराया
#5 ल्यूक हार्पर
रैसलमेनिया 35 से पहले ल्यूक हार्पर ने ट्विटर पर एक मैसेज लिखकर बताया कि आखिर क्यों रैसलमेनिया पर डॉमिनिक डिजोकोविच के खिलाफ मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। पूर्व द वॉयट फैमिली मेंबर ने NXT सुपरस्टार को हराया था और उस मैच की काफी सराहना भी की गई थी। हार्पर का दुर्भाग्य है कि रैसलमेनिया 35 के बाद से वह WWE में नहीं दिखे हैं।
रैसलमेनिया पर हार्पर ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लिया और उसके एक हफ्ते बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वह WWE से खुद को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने की मांग कर चुके हैं। हार्पर का कॉन्ट्रैक्ट 2020 में खत्म हो रहा है और इस बात की बेहद कम उम्मीद है कि वो दोबारा WWE के लिए रैसलिंग करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं