5 सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 35 के बाद नजर नहीं आए

Neeraj
ल्यूक हार्पर और साशा बैंक्स
ल्यूक हार्पर और साशा बैंक्स

7 अप्रैल को रैसलमेनिया 35 शो के बाद से अब तक 50 से ज़्यादा सुपरस्टार्स रॉ और स्मैकडाउन पर एक से ज़्यादा बार देखे जा चुके हैं। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद से पिछले तीन महीने में खुद को WWE का टॉप मेल सुपरस्टार बनाने की कोशिश की है तो वहीं WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने 21 मैचों से लगातार खुद को अजेय बनाए रखा है।

Ad

विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जीते गिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बचाए रखा है, तो वहीं मनी इन द बैंक में शार्लेट फ्लेयर पर कैश इन करके बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीता था और उसे अपने पास बनाए रखा है।

WWE में यह होता रहता है कि बड़े सुपरस्टार्स को ही ज़्यादातर इस्तेमाल किया जाता है और कई सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिन्हें कई कारणों से इस्तेमाल ही नहीं किया जाता है। उस चीज को ध्यान में रखते हुए एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रैसलमेनिया 35 के बाद से WWE में नहीं देखा गया है।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर को ठुकराया

#5 ल्यूक हार्पर

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 35 से पहले ल्यूक हार्पर ने ट्विटर पर एक मैसेज लिखकर बताया कि आखिर क्यों रैसलमेनिया पर डॉमिनिक डिजोकोविच के खिलाफ मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। पूर्व द वॉयट फैमिली मेंबर ने NXT सुपरस्टार को हराया था और उस मैच की काफी सराहना भी की गई थी। हार्पर का दुर्भाग्य है कि रैसलमेनिया 35 के बाद से वह WWE में नहीं दिखे हैं।

रैसलमेनिया पर हार्पर ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लिया और उसके एक हफ्ते बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वह WWE से खुद को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने की मांग कर चुके हैं। हार्पर का कॉन्ट्रैक्ट 2020 में खत्म हो रहा है और इस बात की बेहद कम उम्मीद है कि वो दोबारा WWE के लिए रैसलिंग करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 नाया जैक्स

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 34 से लेकर रैसलमेनिया 35 तक नाया जैक्स मंडे नाइट रॉ की सबसे तगड़ी महिला सुपरस्टार्स में से एक थी। एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउज़ी के साथ 2018 में फ्यूड में रहने वाली नाया ने फरवरी 2019 में विमेंस टैग टीम टाइटल के आने से पहले टमिना के साथ टीम बनाई थी।

भले ही एलिमिनेशन चैंबर पर उन्होंने सिक्स टीम मैच में टाइटल जीतने का मौका गंवा दिया, लेकिन वो रैसलमेनिया 35 पर टाइटल जीतने की तलाश में पहुंची थी जहां उन्होंने साशा बैंक्स & बेली, बेथ फीनिक्स & नटालिया और बिली के & पेटन रॉयस के खिलाफ फैटल 4वे मुकाबला लड़ा, जिसमें बिली के और पेटन रॉयस को जीत मिली थी। उसके बाद से ही नाया जैक्स घुटने की डबल सर्जरी के कारण रिंग में वापस नहीं आ सकी हैं।

फिलहाल यह बात किसी को नहीं पता है कि पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को रिंग में वापसी करने में कितना समय लगेगा।

#3 रोंडा राउज़ी

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 34 पर अपना इन-रिंग डेब्यू करने से लेकर रैसलमेनिया 35 पर बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मेन इवेंट मुकाबला लड़ने तक रोंडा राउज़ी WWE की सबसे ज़्यादा चाही जाने वाली सुपरस्टार थी। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को 8 अप्रैल को रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था, लेकिन वह शो पर नहीं दिखी थी और बाद में पता चला था कि मेन इवेंट में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था और उसी की सर्जरी के कारण वह रॉ में नहीं आईं।

WWE में तीन महीने पहले आखिरी बार दिखने वाली रोंडा ने कई इंटरव्यू में खुलकर कहा है कि वह मां बनना चाहती हैं और इसी कारण उन्होंने WWE से लंबा ब्रेक ले रखा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाल फिलहाल में रोंडा को रिंग में वापस नहीं देखा जा सकेगा। WWE के मुताबिक कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2021 में रैसलमेनिया 37 के बाद समाप्त होगा तो उनके दोबारा रिंग में लड़ने की संभावनाएं अभी भी बरकरार हैं।

#2 रायनो

youtube-cover
Ad

रायनो को आखिरी बार WWE के मैच में रैसलमेनिया 35 में देखा गया था, जहां उन्होंने इवेंट के किकऑफ शो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लिया था। उसके बाद से खबरें आई हैं कि ECW लैजेंड 17 जुलाई को WWE छोड़ देंगे और हीथ स्लेटर के साथ अपनी 3 साल की टैग टीम पार्टनरशिप को खत्म करने के साथ ही कंपनी के साथ अपनी चार साल की एसोसिएशन को भी खत्म कर देंगे।

मई 2019 में क्रिस वान व्लीट से बात करते हुए पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन ने कहा था कि उन्होंने WWE के नए डील को रिजेक्ट कर दिया है क्योंकि वह अपने इन-रिंग करियर के अंत में ज़्य़ादा से ज़्यादा से मैचों में हिस्सा लेना चाहते हैं।

#1 साशा बैंक्स

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 35 के बाद से साशा बैंक्स WWE की सबसे ज़्यादा चर्चित सुपरस्टार हैं, बावजूद इसके कि वह लगभग 3 महीनों से WWE में नहीं दिखी हैं। रैसलमेनिया के बाद रॉ के एपिसोड में द बॉस को एलेक्सा ब्लिस और बेली के साथ एक सैगमेंट में होना चाहिए था, लेकिन वह शो से गायब थी और बाद में उन्होंने ट्वीट किया था कि उन्हें टॉक शो के लिए अपनी उपस्थिति को रद्द करना पड़ा।

उसके बाद से ही उनके WWE में भविष्य को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं और कई आउटलेट यह दावा कर चुके हैं कि साशा ने WWE से खुद को रिलीज करने की मांग कर दी है। Pro Wrestling Sheet के रयान सैटिन ने तो यहां तक दावा किया था कि साशा और बेली दोनों ने रैसलमेनिया में अपनी हार के बाद बैकस्टेज और होटल दोनों जगह खूब बवाल किया था। साशा के बारे में आई ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें नई डील ऑफर नहीं की गई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications