#4 नाया जैक्स
रैसलमेनिया 34 से लेकर रैसलमेनिया 35 तक नाया जैक्स मंडे नाइट रॉ की सबसे तगड़ी महिला सुपरस्टार्स में से एक थी। एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउज़ी के साथ 2018 में फ्यूड में रहने वाली नाया ने फरवरी 2019 में विमेंस टैग टीम टाइटल के आने से पहले टमिना के साथ टीम बनाई थी।
भले ही एलिमिनेशन चैंबर पर उन्होंने सिक्स टीम मैच में टाइटल जीतने का मौका गंवा दिया, लेकिन वो रैसलमेनिया 35 पर टाइटल जीतने की तलाश में पहुंची थी जहां उन्होंने साशा बैंक्स & बेली, बेथ फीनिक्स & नटालिया और बिली के & पेटन रॉयस के खिलाफ फैटल 4वे मुकाबला लड़ा, जिसमें बिली के और पेटन रॉयस को जीत मिली थी। उसके बाद से ही नाया जैक्स घुटने की डबल सर्जरी के कारण रिंग में वापस नहीं आ सकी हैं।
फिलहाल यह बात किसी को नहीं पता है कि पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को रिंग में वापसी करने में कितना समय लगेगा।
Published 02 Jul 2019, 11:00 IST