प्रो रैस्लिंग कमज़ोर दिलवालों के लिए नहीं है। इसमें कामयाब होने के लिए आपको स्टील जैसा मजबूत, मगरमच्छ जैसी मजबूत खाल और ढेर सारी मार झेलने की क्षमता होनी चाहिए। इतनी चोटों के बावजूद भी दर्शकों के दिल में रैस्लिंग के लिए प्यार है।
कई रैसलर्स में कंकशन रिसर्च के लिए अपना दिमाग दान करने की शपथ ली है। ये बीमारी रैसलर्स, खिलाडी यहां तक की आम आदमी को भी हो सकती है। एक अच्छे काम के लिए अपने शारीर के हिस्से का एक अहम अंग दान करना पूण्य का काम है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपना सर दान करने की शपथ ली है:
Published 29 Jun 2016, 15:23 IST