एक रैसलर जिसका दिल भी उसकी रैस्लिंग बेल्ट की तरह है, तो वो है जॉन सीना। मेक ए विश फाउंडेशन के तहत सबकी इच्छाएं पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने आर्मी के जवानों के लिए और बहुत सारे नेक काम किये हैं। इसी सूचि में एक और भाग जोड़ते है उन्होंने घोषणा करी कि वे CTE सेंटर को अपना सर दान करेंगे। इसकी शुरुआत सीना की मनोरंजन वेबसाइट TMZ के साथ इंटरव्यू से हुई। जहाँ पर उन्हें कईयों के नाम बताये गए जिन्होंने दान के लिए शपथ ली है। इससे प्रेरित होकर सीना ने भी इस नेक काम के लिए CTE रिसर्च को अपना बहुमूल्य अंग दान करने की शपथ ली।
Edited by Staff Editor