#1 नुकसान: जिंदर महल
पिछले साल शायद ही किसी ने जिन्दर महल के WWE चैंपियनशिप जीतने की भविष्यवाणी की होगी। महल ने न सिर्फ चैंपियनशिप जीता बल्कि ऑर्टन के साथ अपनी फिउड में द वाइपर को कई बार हराया। लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ महल अपना टाइटल गंवा बैठे।
महल ने रैसलमेनिया में US चैंपियनशिप जीतने के हफ्ते भर बाद जैफ हार्डी से हारकर अपना टाइटल गंवाया। मंडे नाइट रॉ में महल अब कॉमेडी एक्ट बनकर रह गए हैं।
लेखक - ग्रेग बुश , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor