#4 फायदा: ब्रे वायट
2017 ब्रे वायट के लिए अच्छा साल नहीं था। यह एक अजीब बात क्योंकि साल की शुरूआत में वायट ने WWE चैंपियनशिप जीता था। लेकिन रैसलमेनिया 33 में वायट को रेंडी ऑर्टन ने हराया जिसके बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ में भेजा गया।
रॉ में वायट ने फिन बैलर के साथ फिउड की लेकिन इस फिउड के बीच वह बिमार हो गए जिसके कारण इसे रद्द करना पड़ा।बीमारी से वापसी करने के बाद वायट ने मैट हार्डी के साथ फिउड की और हार्डी के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीता।
Edited by Staff Editor